bcci का अहम फैसला ipl suspended, चार टीमों के खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चित काल के लिए किया गया सस्पेंड 

केंद्र सरकार की दखल के बाद लिया गया फैसला


पहले एक फिर दो अब चार टीमों के खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव 

कोरोना ने पहले ही पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है जिसका आलम यह है कि चारो तरफ इस महामारी से कोई न कोई संक्रिमत होकर अपनी जान गंवा रहा है वहीं 4 लाख से ज्यादा मामले रोज सामने आ रहे है। जिसका असर अब आईपीएल टीम के खिलाड़ियों में भी देखा जा रहा है हालांकि शुरूआत में बी सी सी आई ने bio bubble का हवाला देते हुए कहा था कि खिलाड़ियों को इस महामारी से से बचाव के लिए बहुत कड़ी सुरक्षा में रखा गया है जिसके फलस्वरूप कुछ खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग को छोड़कर जा चुके थे। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि यदि bio bubble इतना सुरक्षित था तो खिलाड़ी संक्रिमत कैसे हुए? बायो बबल के नियमो का उल्लंघन क्यों किया गया या बी सी सी आई प्रशासन को इस बात की ख़बर नही थी ऐसा था तो फिर कड़ी सुरक्षा कैसी?

सोमवार को होने वाले मैच के पोस्टपोन होने पर क्रिकेट फैंस ने आईपीएल को यही बंद करने के मेसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट करने शुरू कर दिए थे। वहीं कुछ ऐसे फैन्स भी थे जो नही चाहते थे कि आईपीएल पर किसी तरह की कोई आंच आए इनके समर्थन में कहे या अपने फ़ायदे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मनोरंजन का हवाला देते हुए आईपीएल को जारी रखने की बात कही थी। खिलाड़ियो की जान से खिलवाड़ करना कौन-सा मनोरंजन है? कौन फैन चाहेगा कि उसका पसंदीदा खिलाड़ी कोरोना संक्रिमत हो जाये। 

आईपीएल के 14वें सीजन को अनिश्चित काल के लिए किया गया स्थगित

BCCI suspended ipl 2021 indefinitely


केंद्र सरकार द्वारा खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर आईपीएल में हस्तक्षेप किया गया जिसमें केंद्र सरकार ने आईपीएल प्रशासन को ipl के 14वें सीजन को रोकने की बात कही जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आपात बैठक बुलाते हुए 2021 के इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी के मैचों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। ipl गवर्निंग काँसिल व bcci की आपात बैठक में ये फैसला लिया गया है। आईपीएल के चैयरमेन बृजेश पटेल ने कहा कि यह फैसला सभी हितधारकों, खिलाड़ियो, टीम सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

आईपीएल के 14वें सीजन में अब तक 29 ही मैच खेले गए है इसका 29वां मुकाबला मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद व मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना था। 9 अप्रैल से शुरू हुए ipl 2021 के 14वें सीजन में 60 मैच खेले जाने थे इसका आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में 30 मई को होना था।


चार टीमों के खिलाड़ी पॉजिटिव आने पर जागा आईपीएल प्रशासन व बीसीसीआई

कोलकाता नाइटराइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती,तेज गेंदबाज संदीप वारियर के कोरोना संक्रमित आने पर सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होने वाले मैच को रेसेड्यूल करते हुए मैच को पोस्टपोन कर दिया था लेकिन मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद व दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले ही हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा व दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा पॉजिटिव पाएं गए। खिलाड़ियो का एक के बाद एक पॉजिटिव आना इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने आपात बैठक बुलाई जिसमे आईपीएल 2021 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया।




Post a Comment

और नया पुराने