कब और क्यों मनाया जाता है mother's day

international mother's day कि शुरुआत व इतिहास

Happy Mother's day to all


पूरा विश्व मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाता है ये सभी जानते हैं कि मदर्स डे माताओं के सम्मान के लिए मनाया जाता है।

वैसे तो माताओं के प्रति हर दिन मन में प्यार और सम्मान होता है लेकिन इस दिन माताओं को विशेष महसूस कराए जाने का चलन है। इस दिन मां के प्रति कृतज्ञता अतुलनीय प्यार व स्नेह के लिए धन्यवाद दिया जाता है मां का प्यार सागर से गहरा और आसमान से ऊंचा होता है जिसे मापना वह तुलना मुमकिन नहीं है मां के प्रति हमारे दिल में छिपे प्यार वह भावनाओं को उजागर कर मां के समक्ष खुलकर बताने का दिन है मदर्स डे।

ऐसा माना जाता है कि अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस (international mother's day) मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी वह भी 1912 में जब ऐना जार्विस नाम की सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने मां के निधन के बाद इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी। खास बात यह है कि पूरे विश्व में मदर्स डे की तारीख को लेकर कोई एक राय नहीं है। भारत में इसे मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है वहीं कुछ देशों में इसे अलग-अलग दिनों व तारीखों में मनाया जाता है।


अलग-अलग देशों में इस दिन को अलग अलग तरह से मनाने की अलग कहानी है

कुछ विद्वानों का कहना है कि मां के प्रति सम्मान यानी मां की पूजा पुराने ग्रीस से आरंभ हुआ है। कहा जाता है की स्यवेले ग्रीक देवताओं की मां थी। उनके सम्मान में यह दिन मनाया जाता है।

चीन में मातृ दिवस बहुत लोकप्रिय है और इस दिन उपहार के रूप में गुलनार के फूल बहुत बिकते हैं। 1997 में चीन में यह दिन गरीब माताओं की मदद के लिए निश्चित किया गया था खासतौर से उन गरीब माताओं के लिए जो ग्रामीण क्षेत्र में रहती हैं।

थाईलैंड में मातृ दिवस थाईलैंड की रानी के जन्मदिन पर मनाया जाता है भारत में इसे कस्तूरबा गांधी के सम्मान में मनाए जाने की परंपरा है।

कुछ देश वूमंस डे को ही मातृ दिवस के रूप में मनाते हैं यहां तक कि कुछ देशों में यदि अपनी मां को विधिवत सम्मानित नहीं किया जाए तो उसे अपराध की तरह देखा जाता है।


Post a Comment

और नया पुराने