फतेहपुर थाना प्रांगण में कराई प्रेमी जोड़े की शादी, परिजनों ने भी दिया आशीर्वाद (saharanpur police)

 सहारनपुर - लड़की को बहला फुसला कर ले जाने के आरोप बहुत पहले से लगते आ रहे है लेकिन क्या एक बालिग युवती जो मानसिक रुप से तंदरुस्त हो को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप वाजिब है?  लेकिन ऐसा बहुत बार होते देखा है कि युवती अपनी मर्ज़ी से युवक के साथ घर से चली जाती है पर जब युवती के परिवार वालो की तरफ से पुलिस थाने में युवक पर  युवती को बहला फुसलाकर ले जाने की शिकायत की जाती और पकड़े जाने पर युवती युवक के खिलाफ बयान देती है उस दशा में आरोपी को सजा भी मिलती है और कई मामलों में जब प्रेमी युगल एक दूसरे से शादी करना चाहते हो तो पुलिस ऐसी परिस्थिति को देखते हुए इसे कानून का फर्ज समझ कर दोनों की शादी भी करा देती है।

ऐसा ही एक मामला saharanpur के थाना फतेहपुर का सामने आया है जहाँ पुलिस ने थाना परिसर में प्रेमी युगल की शादी कराई और परिजनों से आशीर्वाद भी दिलाया।

थाना फतेहपुर के ग्राम फतेहपुर भादों के निवासी सतपाल ने अपनी पुत्री बुलबुल को दीपक पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी फतेहपुर द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाना फतेहपुर में एक तहरीर दी जिसकी सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने कारवाई करते हुए तहरीर अनुसार आरोपी ओर पीड़िता को बरामद कर थाने ले आये जहाँ पूछताछ करने पर यह पता चला कि दीपक ओर बुलबुल का पिछले पांच वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था हालांकि प्रेमी युगल बालिग है इसको देखते हुए थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने प्रेमी युगल के परिजनों की रजामन्दी से थाना प्रांगण में ही दोनों की शादी कराई ओर परिजनों से आशीर्वाद भी दिलाया।

Post a Comment

और नया पुराने