कोर्ट रोड़ पर मुख्य सड़क के किनारे को बनाया पार्किंग स्लॉट, प्रत्येक बाइक 20₹ की वसूली

सहारनपुर - सहारनपुर में दूरदराज क्षेत्रों से ट्रिपल सी की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से पार्किंग के नाम पर वसूली की जा रही है। पार्किंग तो सही है लेकिन मुख्य मार्ग को ही पार्किंग स्लॉट बना देना कितना वाजिब है?

परीक्षा संचालित करवाने वाली एजेंसी का काम सिर्फ परीक्षा संचालन करना होता है और परीक्षा केंद्र का काम सिर्फ परीक्षा कराना होता है। कुछ परीक्षाओं में अभ्यर्थियों का सामान रखने तक के रुपये लिए जाते है जिसके बारे में सभी को पता होता है लेकिन उनके लिए कोई सुविधा नहीं की जाती है। कुछ परीक्षा केंद्र स्वयं किसी से सेटिंग कर के अभ्यर्थियों से उनके सामान की सुरक्षा के नाम पर वसूली करवाते है। किसी भी दुकान के सामने यदि कोई मोटरसाइकिल खड़ी करदे तो दुकानदार लड़ने झगड़ने तक को तैयार हो जाता है लेकिन यदि उसी के रुपये मिलने लगे तो फिर आप एक नहीं कितनी भी बाइक खड़ी कर सकते है।

करंचमद एन्ड सन्स के सामने खड़े वाहन


ऐसा ही एक मामला आज सामने आया जब सैकडों परीक्षार्थी अलग-अलग पालियों में परीक्षा देने के लिए सहरानपुर के कोर्ट रोड़ पर स्थित राप्ती कंप्यूटर्स ट्रिपल सी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। जहाँ करमचंद एन्ड सन्स का सामने मुख्य मार्ग को पार्किंग स्लॉट बनाकर बाइक खड़ी करवाने के नाम पर प्रत्येक बाइक 20₹ की वसूली की गई।

मजूबरी ऐसी थी कि अभ्यर्थियों के पास इसके अलावा कोई और रास्ता भी नहीं था क्योंकि आसपास में कोई पार्किंग भी नहीं है।

Post a Comment

और नया पुराने