(Spitted on roti) रोटी पर थूक लगाने वाला युवक गिरफ्तार, महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

 मेरठ - उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे हर कोई हैरान है। दरअसल मेरठ में एक शादी समारोह में एक युवक रोटी बनाते समय रोटी पर थूक लगा रहा था। ( spitted on roti) जिसका वीडियो वायरल होते ही लोगों में हड़कंप मच गया। 

Image credit - newstrack

16 फरवरी को मेरठ जिले के अरोमा गार्डन में शादी समारोह में नौशाद उर्फ सुहेल नाम का युवक रोटी बनाते वक्त उस पर थूक लगा रहा था और उसने खुद इस हरकत की एक वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगो ने कहा कि इससे रोटी खाने वालों को कोरोना हो सकता है। वहीं कुछ ने कहा कि यह किसी का धर्म भृष्ट करने वाली हरकत है। इस आधार पर जागरण मंच ने नौशाद के खिलाफ पुलिस थाना हाजा में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने शनिवार को नौशाद को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करने पर नौशाद ने कबूल किया कि वायरल वीडियो में वही है। शिकायत के मुताबिक, नौशाद के रोटियों पर थूक लगाने की वजह से रोटी खाने वालों को कोरोना हो सकता है इसलिए पुलिस ने आई पी सी की धारा 269,270, 118 और महामारी की धारा 03 के तहत नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

अब सवाल यह उठता है आखिर नौशाद के अंदर यह जहर किसने ओर क्यो भरा गया या खुद ही वह अपने अंदर ऐसी मानसिकता को जन्म दे रहा है? नौशाद की इस हरकत से पूरी कोम बदनाम तो नही हो रही है? ऐसे कुछ लोगो की वजह से हिन्दू- मुस्लिम के भाई चारे पर सवाल खड़े हो जाते है। यही वो लोग है जो हिन्दू और मुस्लिम धर्म के लोगो मे जहर घोलने का काम करते है। ऐसे लोगों को मज़हब से जोड़कर नही बल्कि एक अपराधी की तरह देखना चाहिए। एक तरफ तो नौशाद रोटी पर थूक लगाता है और हिम्मत देखिए जनाब वीडियो बनाकर भी खुद ही सोशल मीडिया पर डाल देता है क्या मतलब हुआ इसका? इसका मतलब ऐसे लोग देश मे अमन चैन नही चाहते है। नौशाद को शायद पता भी होगा की वह पकड़ा भी जाएगा लेकिन उसे किसी का डर नहीं था।




1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने