Saharanpur police की बड़ी करवाई, दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार

 सहारनपुर - थाना फतेहपुर का जब से मनोज चौधरी ने चार्ज लिया है मानो अपराधियों की तो श्यामत ही आ गई हो।

थाना फतेहपुर पुलिस ने दो स्मैकियों को पकड़कर जेल भेजने की बड़ी करवाई की है। जानकरी अनुसार अभियुक्तों से 490 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।

थाना फतेहपुर पुलिस (saharanpur police) की आज फिर दो तस्करों से मुठभेड़ हुई लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और थानाध्यक्ष मजोज चौधरी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दीपचंद यादव, उपनिरीक्षक संजीव कुमार कांस्टेबल पंकज कुमार, विनोद कुमार, विनित कुमार ने वकील पुत्र मुस्तफा, वारिस पुत्र आस मोहम्मद निवासी छापुर थाना भगवानपुर, जिला हरिद्वार,उत्तराखंड को 490 ग्राम स्मैक के साथ रुड़की रोड़ ग्राम भैंसराउ के सामने शनिदेव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज है।  गिरफ्तार अभियुक्तों से प्राप्त स्मैक की कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है। यदि इतनी कीमत की स्मैक बरामद की गई है तो सवाल आता है कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर स्मैक का कारोबार कहाँ से ओर किसके जरिए किया जा रहा है? क्या सिर्फ इन अभियुक्तों को पकड़ने से यह काला धंधा रुक जाएगा? इनके पीछे के सरगना को पकड़ना जरूरी नही हो जाता है? क्योकि जिस तरह से स्मैक का व्यापार किया जा रहा है उससे आने वाली पीढ़ी के लिए ये बहुत ही खतरनाक होने वाला है। आज की पीढ़ी को नशे की लत इस कदर लग चुकी है कि उनको अपना बुरा ओर भला नजर नही आता है। कहीं ऐसा तो नही की आजकल की फिल्मों में दिखाए जा रहे नशे के दृश्यों का नई पीढ़ी पर बहुत गलत असर हो रहा है? जो भी कारण हो स्मैक के इस गोरखधंधे में शामिल बड़ी मछली को पकड़ना बेहद जरूरी है। ताकि किसी हद तक हम आने वाले भाविष्य को सुरक्षित कर सकें।

Post a Comment

और नया पुराने