kushinagar में सात साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, कब सुरक्षित होंगी बेटियां?

Image credit - the daily star

उत्तर प्रदेश में आये दिन बलात्कार के मामलें सामने आना प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल जरूर खड़े करता है लेकिन क्या इसके लिए कोई सख्त कानून नही बनना चाहिए। एक तरफ सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, महिला सशक्तिकरण जैसे अभियान चलाकर देश प्रदेश के बेटियों को शसक्त बनाने का दावें कर रही है वही दूसरी तरफ आए दिन हो रही बलात्कार की घटनाएं इन दावों को खोखला साबित कर रही है। 
उत्तर प्रदेश के kushinagar जिले में शुक्रवार को सात साल की मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत की घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद जब वह बेहोश हो गई तो उसे खेत मे पड़ी पुराल में दबा दिया।
जानकारी अनुसार शुक्रवार को जिले के नेबुआ नोरंगिया थाना क्षेत्र की साथ साल की मासूम का अपहरण कर सरसो के खेत मे ले जाकर दुष्कर्म किया इससे बच्ची के बेहोश होने पर उसे सरसो के खेत मे पड़ी पुराल के ढेर में दबा दिया। देर रात मासूम खून से लथपथ मिली थी। घटनास्थल पर खून के निशान देख लोग स्तब्ध रह गए। घटनास्थल से खाली व भरी शराब की बोतल वारदात में एक से अधिक लोगों के होने की तरफ इशारा कर रही है। 
पीड़िता के पिता के मुताबिक बच्ची कुछ देर के लिए होश में आई थी तो उसने बताया कि एक नए 70 रुपये दिए और पास में किसी दुकान के बारे में पूछा ओर कुछ दूर चलने पर पीछे से मुँह दबा लिया और खेत मे ले जाकर दुष्कर्म किया। बच्ची आरोपितों का हुलिया बताने की कोशिश कर रही थी लेकिन वह बहुत दरी हुई थी इसलिए कुछ स्पष्ट नही बोल पा रही थी।

Post a Comment

और नया पुराने