किसान को लात मारने वाले एसडीएम के खिलाफ हुई ये बड़ी कारवाई

किसानों को लात घुसे मार कर एक और प्रशासनिक अधिकारी हुए वाइरल



पिछले कुछ महीनों से आईएएस रैंक के अधिकारियों की कुछ ऐसी अशोभनीय हरकतें सामने आ रही हैं। जिसको देखते हुए जनता का प्रशासन के प्रति विश्वास कम होता जा रहा है। क्योंकि पिछले कुछ समय में कुछ DMs व SDMs की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमें वे अपने पद की गरिमा को ताक पर रखते हुए या ये कहें की अपने औधे का रौब झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर के एसडीएम एक झड़प के दौरान एक किसान को लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। 


 इस प्रकरण के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा की किसान ने मांगा मुआवजा, मिली लात।

Former Chief Minister Vasundhra Raje tweets about this that the farmer asked for compensation, got kick!



क्या है पूरा मामला


राजस्थान - दरअसल भारतमाला परियोजना के तहत अमृतसर से जामनगर तक बनने वाले एक्सप्रेस वे की जमीन की कीमत बाजार में करीब 10 लाख रुपए बीघा बताई जा रही है जबकि उसे किसानों को ₹45000 बीघा अवाप्त कराई जा रही है। इसको लेकर किसान 2019 में हाईकोर्ट गए थे जहां फैसला किसानों के खिलाफ आने पर अभी मामला डबल बेंच में है। कोरोना काल में मामले की सुनवाई नहीं हो पाई। किसानों का कहना है कि जारी की गई अवाप्ति धनराशि में मकान, पेड़ व कुँए की मालियत शामिल नहीं है। जिसको लेकर किसान जालोर जिले के सांचोर में एसडीएम भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यहां किसान वास्तविक मुआवजे की मांग पर अड़े तो पुलिस ने उन पर लाठी भांजनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं सांचौर एसडीएम साहब ने भी बहती गंगा में हाथ धोने वाला काम किया जिसमें एसडीएम भूपेंद्र यादव एक किसान को लात मारते हुए देखे जा सकते हैं। हालांकि अपने बचाव में एसडीएम ने कहा कि किसान मेरी तरफ लाठी लेकर आ रहा था इसलिए अपने बचाव में मैंने ऐसा किया। इस प्रकरण के बाद किसान इकट्ठे होकर एसडीएम सांचौर के खिलाफ एफ आई आर कराने पहुंचे।


This punishment was awarded to the SDM of Sanchore, Rajasthan.

लात मारने वाले एसडीएम के खिलाफ की गई बड़ी करवाई

 हालांकि एसडीएम साहब को कुछ ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ सिर्फ एक छोटा सा स्थान्तरण कर दिया गया है। क्योंकि प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा किए गए किसी भी गलत रवैये को लेकर सिर्फ उनका स्थानांतरण किया जा सकता है इसके अलावा कुछ नहीं। एसडीएम साहब आप चाहे किसी को थप्पड़ मारे चाहे लात मारे आपके लिए कोई कानून नहीं है। यदि आपकी किसी हरकत से लोगों में रोष पैदा होता है उसको देखते हुए आपको सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया जाता है। आप चाहे तो दूसरी जगह जाकर भी आप ऐसा कर सकते हैं क्योंकि आपको तो किसी का डर ही नहीं है।






Post a Comment

और नया पुराने