मिलाते है आपको एक ऐसे गाँव से जहाँ इंसानों से लेकर पशु-पक्षियों तक सब अंधे है!


Unique village! Everyone from humans to birds and animals all are blind.

प्रकृति द्वारा बनाई गई यह दुनिया काफी रहस्यमई है कई बार इस जगह से जुडी बाए लोगों को हैरान कर देती है क्योंकि ज्यादा तर लोगों ने ने अपने जीवन में सिर्फ पोस्चर्स देखे है लेकिन प्रकृति द्वारा बनाई गई यह दुनिया इतनी सरल नहीं है जितनी हम समझते है। हम आपको एक ऐसे गाँव के बारे में बताने जा रहे है जिसके रहस्य को सुलझाना आसमान में तारे गिनने के जैसा है।

हम जिस गाँव की बात कर रहे है वह वाकई में अजीब है क्योंकि इस गाँव में इंसान ही नहीं जानवर भी अंधे है इसलिए यह गाँव दुनिया को अन्धो के गाँव के रूप में जानता है।

जी हाँ सुनकर बहुत अजीब लग रहा होगा लेकिन यह बिलकुल सच है अंधेपन के कारण इस गाँव में कोई पक्षी नहीं उड़ता। इस गाँव के जीवो की भी स्थिति कुछ ऐसी ही है। 


इस कारण इस गाँव के लोग हुए अंधे

इस गाँव में आमतौर पर जोपोटेक समुदाय के लोग रहते है। यहाँ कुल 70 कच्चे घर है। यहाँ किसी भी घर में खिड़की नहीं है क्योंकि ये सभी नहीं देख सकते है जिस कारण उन्हें सूर्य से मिलने वाले प्रकाश कोई मतलब नहीं है। कहा जाता  है की इसके पीछे एक गहरा राज छिपा है।

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाँव में जब बच्चे पैदा होते है तो वो बिल्कुल ठीक होते है लेकिन जन्म के कुछ दिनों के बाद ही उनकी आँखों की रौशनी चली जाती है और वे अंधे हो जाते है इस गाँव में रहने वाले लोगों का मानना है की उनके अंधेपन का कारण एक शापित पेड़ है। उनका मानना है की लावजूएला नाम के पेड़ को देखने के बाद इंसान से लेकर जानवरों और पक्षियों तक हर कोई अँधा हो जाता है। 


वैज्ञानिकों ने इस अंधेपन के पीछे बताई ये वजह

आपकी  के लिए बता दें की ग्रामीणों की इस बात से वैज्ञानिक सहमत नहीं है। उनका कहना है की लोगों के अंधेपन के पीछे कोई पेड़ नहीं बल्कि एक जहरीली मक्खी होती है जिसके काटने से एक खतरनाक रोगाणु शरीर में प्रवेश कर जाता है। ये रोगाणु शरीर में प्रवेश कर आँखों की मुख्य कोशिकाओं को बंद कर देते है जिससे मनुष्य और पशु-पक्षी अंधे हो जाते है।     

Post a Comment

और नया पुराने