Delhi में एक सप्ताह के लिए lockdown, मुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात

दिल्ली सरकार ने एक सप्ताह के लिए प्रदेश में लगाया lockdown, शराब खरीदने के लिए लगी लंबी कतारें 

लॉकडाउन की घोषणा होते ही दिल्ली में शराब की दुकानों पर शराब खरीद को लेकर अफरा तफरी सी मच गई है मानो देश की अर्थव्यवस्था को कोरोना की मार से पहले ही संभालने की होड़ लगी हो।

Image source: jagran.com

Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रात 7 बजे तक प्रदेश में एक सप्ताह के लिए lockdown लगा दिया है जिसका असर सीधा दिल्ली में शराब की दुकानों पर लंबी कतारों में खड़े लोगो के ऊपर पड़ा है। लॉकडाउन की घोषणा होते ही दिल्लीवासी शराब की दुकानों पर पहुँच गए क्योंकि ये वही लोग है जिन्होंने सरकारी आंकड़ो के अनुसार पिछले वर्ष देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने में सहयोग किया था और आज भी जब उन्हें मौका मिला तो फिर से इस व्यवस्था को बचाने के लिए यही लोग आगे आये है? लेकिन क्या ये सब कारगर साबित होगा? क्योंकि एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवासी मजदूरों को दिल्ली छोड़कर न जाने और इस महामारी से साथ मे मिलकर लड़ने का आग्रह कर रहें हैं पर प्रवासी है कि इस बात पर भरोसा करने को तैयार नहीं है और ऐसा होना स्वभाविक है क्योंकि ये वही प्रवासी है जिन्होंने पिछले वर्ष पुलिस की लाठियां भी खाई और कई-कई सौ किलोमीटर की यात्रा किसी ने साईकिल से तो किसी ने पैदल तय की थी लेकिन इस बुरे वक्त में चुनींदा लोगो को छोड़कर कोई भी सरकार मदद करने के लिए आगे नही आई थी तो आज यही प्रवासी इन सरकारों पर कैसे विश्वास कर सकते है? 

दिल्ली को दवा की नही दारू की जरूरत है?

लोगो के अंदर शराब की भूख को देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो दिल्लीवासियों को कोरोना महामारी से बचने के लिए शराब ही एक मात्र उपाय नज़र आ रहा है इसलिए शायद सभी के दिलोदिमाग में यही है कि जितनी हो सके उतनी शराब खरीद कर घर मे भंडारण कर लिया जाए और अपने आप को इस महामारी से बचा लिया जाए।

जनता की आजीविका की फिक्र, फिर भी तालाबंदी 

केंद्र सरकार व राज्य सरकारें देश की जनता की आजीविका को लेकर पहले ही चिंतित दिखाई दे रही है लेकिन धीरे धीरे देश के राज्यों में लॉकडाउन लगाने की प्रक्रिया जनता को उसी मुश्किल दौर में लेकर जा रहा है जिससे पूरा देश अभी तक उभरा भी नही है। यदि फिर से सम्पूर्ण lockdown लगाया जाता है तो इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि आने वाला समय खासकर गरीब तबगे के लिए बहुत दयनीय होने वाला है।

Post a Comment

और नया पुराने