Night curfew लगते ही lockdown की अटकलें तेज, चुनावी रैलियों से दूर भाग रहा कोरोना!

कोरोना की दूसरी लहर ने आते ही चारो तरफ हाहाकार मचा दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्यो के मुख्यमंत्रीयों के साथ बैठक कर रहे हैं जब भी कोई बैठक होती है तो दोबारा लॉकडाउन की अटकलें तेज हो जाती है। पिछले वर्ष की अपेक्षा कोरोना महामारी इस वर्ष कई गुना तेजी से बढ़ रहा है जिसके फलस्वरूप देश के कुछ राज्यों के कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है यानी रात में घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उस पर धारा 188 में मुकदमा दर्ज कर जेल या जुर्माना वसूला जाएगा। 

Image source: pixabay.com

रात में ही ज्यादा असरदार है कोरोना?

जैसे ही नाइट कर्फ्यू लगाया जाता है तो जनता के जहन में एक सवाल खड़ा हो जाता है कि क्या corona सिर्फ रात में ही होता है जबकि ज्यादातर लोग दिन में घरों से बाहर निकलते हैं और बहुत कम जगहों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए देखा जाता है यदि इस पर गौर किया जाए तो वस्तुतः रात में कर्फ्यू का क्या औचित्य है इसके साथ ही दिन में घरों से बाहर निकलने वाले लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाना चाहिए। 

किस-किस को हो सकता है कोरोना? 

अभी तक कोरोना बीमारी सिर्फ उम्रदराज लोगों की प्रभावित कर रही थी लेकिन इसकी दूसरी लहर आते ही सभी उम्र के लोगों को इस बीमारी से खतरा है। बढ़ती महामारी को देखते हुए शासन प्रशासन से लगातार नई गाइडलाइन जारी की जा रही है। लेकिन यह गाइडलाइन सिर्फ स्कूली बच्चों, आम जनता के लिए है। जगह जगह चुनावी रैलियां और रोड़ शो हो रहे हैं क्या इनमें शामिल होने वाले लोगो को इस बीमारी का भय नहीं है या इन रैलियों से कोरोना दूर भागता है इन रैलियों में शामिल होने वाले भी इंसान है तो फिर उनकी जान से खिलवाड़ क्यों? ऐसी परिस्थिति में जब कोरोना वैक्सीन ही इसका एकमात्र उपाय है तो क्या आम जनता को इससे बचाने के लिए वैक्सीनेसन का कार्य तेज नहीं किया जाना चाहिए?

Night Curfew लगते ही Lockdown की अटकलें तेज! 

जैसे जैसे हर तरफ नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है कहीं ऐसा तो नही की हम lockdown 2.0 की तरफ कदम बढ़ा रहे है क्योंकि इस महामारी का प्रकोप इतना बढ़ रहा है कि इसको नियंत्रित करना मुश्किल नजर आ रहा है ऐसा न हो कि चुनाव खत्म होते ही फिर से पूरे देश मे या कुछ चुनिंदा जगहों पर लॉकडाउन लगा दिया जाए। ये सब वो बाते है जो आजकल लोगों के बीच मे चर्चा का विषय है और भय का माहौल पैदा कर रहीं है।

Post a Comment

और नया पुराने