Vandna Katariya के घर के बाहर पटाखे फोड़ने वालो के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखा फोड़ने वाले दो सागे भाइयों सहित तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था हालांकि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों को जिला न्यायालय से  जमानत मिल गई है।


Vandna Katariya, The captain of Indian Women's Hokcy Team



कौन है वंदना कटारिया, क्या है पूरा मामला?


वंदना कटारिया (Vandna Katariya) उत्तराखंड के जिले हरिद्वार के रोशनाबाद की निवासी है। वंदना ने हाल ही में संपन्न हुए ओलंपिक्स गेम्स में एक कप्तान के रूप में भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया। अर्जेंटीना से हुए सेमी फाइनल मुकाबले में 2-1 से हार के बाद कुछ अराजक तत्वों ने वंदना के घर के बाहर पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया और शर्ट उतार कर डांस किया था। वंदना कटारिया के भाई चंद्रशेखर कटारिया ने कहा कि विरोध करने पर उन्होंने गाली गलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया था। हालांकि चंद्रशेखर की शिकायत के बाद तीनों आरोपितों विजयपाल, अंकुर पाल निवासी रोशनाबाद व सुमित चौहान को पुलिस ने 504 व 3(1)द  की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था जिनको बाद में जिला न्यायालय से जमानत मिल गई। मिली जानकारी अनुसार दोनों परिवारों में पुरानी रंजिश जिसके चलते आरोपितों ने वंदना के घर के बाहर पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया।


पुरानी रंजिश तक तो ठीक है लेकिन देश की हार पर इस तरह से जश्न मनाना ठीक है?


ओलंपिक्स गेम्स में मेडल जीतने वालों के लिए खुशी में चारों तरफ मिठाइयां बांटी जा रही थी पटाखे फोड़े जा रहे थे। पटाखे फोड़ने का जहां तक मतलब है जब बहुत ज्यादा खुशी होती है तब ऐसा किया जाता है। जब भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीता था देश के हर कोने में पटाखे फोड़ कर खुशी मनाई जा रही थी। लेकिन वही भारतीय टीम की हार से खुश होकर पटाखे फोड़े तो इसको क्या कहेंगे?

हालांकि आरोपितों के परिवार की दलील अनुसार आरोपितों ने पुरानी रंजिश के चलते ऐसा किया लेकिन क्या ऐसा करने के लिए यह समय सही था जब भारतीय महिला हॉकी टीम की हार से पूरा देश गमगीन था।


परिवार कर रहा देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग


वंदना कटारिया का परिवार व कई संगठन आरोपितों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। पूरे देश ने पहले भी ऐसा होता हुआ देखा है जब देश के खिलाफ कुछ भी बोलने या कहने पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया हो। यदि इस पूरे प्रकरण को देखा जाए तो जिस तरह से अराजक तत्वों ने पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम की हार को जश्न में बदलते हुए कपड़े उतार कर डांस किया व पटाखे फोड़े उससे यही यही प्रतीत होता है कि तीनों आरोपित भारतीय हॉकी टीम की हार का जश्न मना रहे थे जोकि देश के खिलाफ किए जाने वाले कृत्यों में से एक है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवदुई कृष्णराज के अनुसार अभी जांच चल रही है जो भी तथ्य सामने आते है उनके अनुसार आगे की करवाई की जाएगी।




Post a Comment

और नया पुराने